माता वैष्णो देवी के भक्तों को अनोखा तोहफा

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को एक दिलचस्प तोहफा देने का ऐलान किया है. अब भक्त जन बड़े पर्दे पर माता वैष्णो देवी की आरती और दर्शन का आनंद उठा पाएंगे. ये सुविधा भक्तों को एक सप्ताह तक मुफ्त दी जाएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 28, 2020, 06:09 PM IST
    • माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी
    • कटरा में होंगे वैष्णो देवी आरती के दर्शन
    • वैष्णो माता के भक्तों के लिए ये सुविधा फिलहाल फ्री
माता वैष्णो देवी के भक्तों को अनोखा तोहफा

कटरा: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) देवी के श्रद्धालुओं के लिए एक और तोहफा देने जा रहा है. भक्त अब सिनेमा के बड़े पर्दे पर हर शाम को माता के भवन पर होने वाली आरती के दर्शन कर सकेंगे. 

कटरा में बैठकर करिए पवित्र गुफा के दर्शन
श्रद्धालुओं को यह सुविधा कटरा में स्थापित आध्यात्मिक विकास केंद्र में एक हफ्ते तक मुफ्त में दी जाएगी. बाद में श्रद्धालुओं को 30 रुपये शुल्क चुकाना होगा. श्राइन बोर्ड ने महत्वकांक्षी योजना मां वैष्णो देवी की लाइव आरती प्रसारण का ट्रायल सोमवार को सफलतापूर्वक पूरा किया. आधार शिविर कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम में ट्रायल के दौरान श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के अलावा श्राइन बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

प्रतिदिन संध्याकाल को होगा प्रसारण
श्राइन बोर्ड द्वारा पहले घोषणा की गई थी कि सोमवार से आधार शिविर कटरा आने वाले श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम में मां वैष्णो देवी की संध्याकाल दिव्य आरती का सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. इसी बीच श्रद्धालुओं को यह सेवा उपलब्ध करवाने से पहले श्राइन बोर्ड ने दिव्य आरती के प्रसारण का ट्रायल किया ताकि कोई कमी शेष न रहे. हालांकि, ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.

एक हफ्ते तक श्रद्धालु करेंगे निशुल्क दर्शन
सीईओ श्राइन बोर्ड रमेश कुमार ने बताया, ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है और श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को सौगात के तौर पर आगामी एक सप्ताह तक नि: शुल्क यह सेवा उपलब्ध करवाएगा और श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की संध्या काल दिव्य आरती के लाइव प्रसारण के लिए फिलहाल एक सप्ताह तक कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इसके बाद ही श्राइन बोर्ड लाइव आरती के प्रसारण को देखने के लिए प्रति श्रद्धालु 30 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़ें-अयोध्या में 86 हेक्टेयर भूमि में बनेगी भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा

ये भी पढ़ें-जानिए, भगवान नरसिम्हा ने कहां किया था हिरण्यकश्यप का वध

ये भी पढ़ें-देश की अर्थव्यवस्था को तेजी देगा Delhi-Mumbai एक्सप्रेस वे, तीन साल में हो जाएगा तैयार

ये भी पढ़ें-अगले दो दिन उत्तर भारत में होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

 

ट्रेंडिंग न्यूज़