सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Sonia Gandhi Corona Positive: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित पाए गई हैं. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, कल यानी बुधवार की शाम सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 2, 2022, 01:20 PM IST
  • सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव
  • रणदीप सुरजेवाला ने दी जानकारी
सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

नई दिल्ली. Sonia Gandhi Corona Positive:  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकार की थी, उनमें से भी कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

रणदीप सुजेवाला ने दी जानकारी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित पाए गई हैं. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि, कल यानी बुधवार की शाम सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया था. जिसके बाद कराए गए कोविड टेस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गईं. 

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2 से 3 दिनों में ठीक भी हो जाएंगी. सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं. सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून तक सही हो जाएंगी. बता दें कि 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े केस में होनी है. 

पहले हो चुका है फेफड़ों का संक्रमण

बता दें कि सोनिया गांधी पहले भी फेफड़ों में संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं. साल 2014 में उन्हें राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उस दौरान कहा जा रहा था कि कांग्रेस नेता को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हुआ पास, कांग्रेस को मजबूती देने पर जोर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़