नई दिल्लीः Toll Tax New Rate: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर में टोल टैक्स की दरों में औसतन 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. सोमवार से राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को अधिक भुगतान करना होगा. वैसे तो यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.
आज से लागू हो गया है नया रेट
वार्षिक संशोधन औसतन पांच प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है. एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'नया शुल्क 3 जून से लागू होगा.' टोल शुल्क में यह बदलाव थोक मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है.
नेशनल हाईवे टवर्क पर करीब 855 टोल टैक्स प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार टोल टैक्स लगाया जाता है.
नई दरें चस्पा कर दी गई हैं
वहीं नेशनल हाईवे पर रविवार रात ही नई दरों की लिस्ट लगा दी गई है. हालांकि कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए टोल टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गई है. इनको पहले की तरह एक साइड के लिए 130 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं हल्के कमर्शियल वाहन, मालवाहक वाहन और मिनी बसों के टोल में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. अभी ये वाहन एक साइड के 210 रुपये देते हैं. इन्हें आगे भी इतने ही रुपये देने होंगे.
वहीं दो एक्सल वालें ट्रकों और बसों का टोल 5 रुपये बढ़ाया गया है. तीन एक्सल वाले कमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल भी 5 रुपये बढ़ाकर 480 रुपये कर दिया गया है. वहीं अब सात एक्सल वाले ट्रकों को भी एक तरफ के लिए 5 रुपये ज्यादा 835 रुपये टोल देना होगा.
मासिक पास में भी बढ़ोतरी
मासिक पास की बात करें तो कार, जीप व हल्के वाहनों का मासिक पास अब 4290 रुपये की जगह 4315 रुपये में बनेगा. वहीं हल्के कमर्शियल वाहन, मालवाहक वाहन और मिनी बसों का मासिक पास 6,930 रुपये के बजाय 6,970 रुपये का बनेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.