नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अब किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. शो खत्म होने के बाद से ही वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने अपने अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही फैंस उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने रहते हैं.
वीडियो के कारण फिर सुर्खियों में आईं दिव्या
अब दिव्या अपने एक लेटेस्ट पोस्ट के कारण फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक साड़ी पहन सनी लियोन के सॉन्ग 'मधुबन' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: टेरेंस लुईस के साथ मलाइका ने दिखाए ऐसे डांस स्टेप, भड़क पड़े लोग
दिव्या ने दिखाईं सनी जैसी अदाएं
वीडियो में देखा जा सकता है सॉन्ग 'मधुबन' पर दिव्या हूबहू सनी लियोन जैसी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने शिमरी ब्लैक साड़ी को बेहद स्टाइलिश ढंग से कैरी किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए दिव्या ने न्यूड मेकअप, लाइट शेड लिप्स्टिक, बड़े झुमके और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की हाई हील्स पहनी हुई हैं.
अदाओं के दीवाने हुए फैंस
अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'नाचे मधुबन में राधिका'. इस पोस्ट में दिव्या की अदाएं वाकई कमाल की हैं. लोगों के लिए उनकी कातिल मूव्स से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: हर दिन बोल्ड होती जा रही हैं उर्फी जावेद, अब कैमरे के सामने पहने कपड़े
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.