नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वीडियोज वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. इन दिनों भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पेट्रोल की बढ़ी कीमत से परेशान होकर जुगाड़ गाड़ी चलाते नजर आ रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि समस्या चाहे जितनी भी बड़ी हो पर भारतीय लोगों के पास हर समस्या के समाधान के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ जरूर है. लोग किसी भी काम को आसानी से करने के लिए जुगाड़ का तरीका अपनाते हैं. यह वीडियो इस बात का सबूत है.
शख्स ने मोटरसाइकिल को ही साइकिल बना डाला
इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों (Petrol Price Hike) से परेशान होकर एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल को ही साइकिल बना डालता है. वीडियो में दिख रहा है कि यह जुगाड़ गाड़ी आधी तो बाइक लग रही है और आधी साइकिल लग रही है.
पैडल मारने से चलती है यह जुगाड़ गाड़ी
शख्स मोटरसाइकिल जैसी दिखने वाली साइकिल को आराम से पैडल मारकर चला रहा है. इस शख्स ने मोटरसाइकिल के पहिए निकालकर उसमें साइकिल के पहिए लगा लिए है, जो कि पेट्रोल से नहीं बल्कि पैडल मारने से चलती है. इस तरह इस शख्स का पेट्रोल खर्चा बच जा रहा है.
इस अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो
इस वीडियो में दिख रहा है कि ये चलती तो साइकिल की तरह है और दिखती मोटरसाइकिल जैसी है. इस वीडियो को paramount_cycle_store नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से ही ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई ने दिखाए किलर मूव्स, 'कोई शहरी बाबू' सॉन्ग पर किया गजब का डांस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.