नई दिल्ली: भारत की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) और शाल्मली खोलगड़े (Shalmali Kholgade) ने कुछ समय पहले ही अपना नया सॉन्ग 'हियर इज ब्यूटीफुल' आउट किया था. गाना रिलीज होते ही दुनियाभर में वायरल हो चुका है.
सुनिधि के लेटेस्ट सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है. गाना इतना पॉपुलर हो गया कि सुनिधि चौहान और शाल्मली खोलगड़े की तस्वीर न्यूयॉर्क के मैनहट्टन स्थित मैन इलिट टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड (Elite Times Square Billboard) की स्क्रीन पर लगाया गया.
ये भी पढ़ें-मिथुन चक्रवर्ती से शादी के लिए योगिता ने नहीं की थी समाज की परवाह, फिर मिला था धोखा.
यह न सिर्फ सुनिधि और शाल्मली बल्कि हर भारतीय के लिए एक गर्व का मौका था. यह पहली बार है जब किसी भारतीय सिंगर की तस्वीर बिलबोर्ड पर लगी हो. सुनिधि और शाल्मली की जोड़ी ग्लोबल प्रोग्राम 'स्पोटिफाई इक्वल' में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय गायिका थीं.
बता दें कि 'स्पोटिफाई इक्वल' महिला सिंगर के लिए इक्विटी को लेकर काम करती है. वहीं इस उपलब्धि के बाद सुनिधि और शाल्मली ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह किसी सपने के सच होने से भी ऊपर की बात है.
ये भी पढ़ें-आखिर क्यों शशि कपूर ने 28 साल के प्यार के सहारे 31 साल का अकेलापन झेला.
सुनिधि और शाल्मली ने इस मौके पर जश्न न मनाने की बात करते हुए कहा कि फिलहाल जिस स्थिति से देश लड़ रहा है, उस वक्त सेलिब्रेशन तो नहीं कर सकते. लेकिन घर बैठकर खुद को बिलबोर्ड पर देखना सुखद अनुभव देता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.