बड़ी हो चुकी है सोनपरी की फ्रूटी, देखकर पहचान पाना मुश्किल

90's के किड के दिलों पर राज करने वाली फ्रूटी यानी की तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde) अब बड़ी हो चुकी हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2021, 01:41 PM IST
  • बड़ी हो चुकी है सोनपरी की फ्रूटी
  • सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
बड़ी हो चुकी है सोनपरी की फ्रूटी, देखकर पहचान पाना मुश्किल

नई दिल्ली: 90's के किड के दिलों पर राज करने वाली फ्रूटी यानी की तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde) अब बड़ी हो चुकी हैं. टेलीविजन पर हर बच्चे को जिस सीरियल का इंतजार होता था उसमें शक्तिमान, हातिम, शाकालाकाबूमबूम, विक्रम और बेताल और सोनपरी का नाम शामिल है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanvi Hegde (@tanvihegde)

सोनपरी में फ्रूटी किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde akka Fruti) काफी बड़ी हो चुकी हैं और वह मराठी फिल्मों में काफी सक्रिय भी है. सोनपरी सीरियल ने लगातार चार साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया. 

ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार को अंडरटेकर ने दिया चैलेंज, क्या आप देखना चाहेंगे दोनों के बीच मुकाबला?.

पहले से काफी बदल चुकी हैं फ्रूटी
फ्रूटी यानी तन्वी (Tanvi Hegde viral photo) की बात करें तो उनका जन्म 11 नवंबर, 1991 में मुंबई हुआ. तन्वी ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म गज गामिनी से की. वह अब तक 150 से ज्यादा विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanvi Hegde Fans Club (@tanvifansclub)

ये भी पढ़ें-वरुण धवन के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्टर ने फोटो शेयर कर दी जानकारी.

बचपन की वह मासूम सी दिखने वाली फ्रूटी (Tanvi Hegde in sonpari) अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं. अब वह काफी ग्लैमरस दिखने लगी है. तन्वी मराठी फिल्मों की जाना-मानी एक्ट्रेस हैं और वह मराठी फिल्म अथांग में नजर आ चुकी हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़