गंभीर बीमारी से जूझ रही सुमोना ने इस हालात में भी फैंस को किया इंस्पायर

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) गंभीर बीमारी से गर्सित हैं. एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट के जरिए बताया था कि स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2021, 12:05 PM IST
  • गंभीर बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लोगों से की खास अपील
  • लॉकडाउन में समय बिताना हो रहा है सुमोना के लिए मुश्किल
गंभीर बीमारी से जूझ रही सुमोना ने इस हालात में भी फैंस को किया इंस्पायर

नई दिल्ली: द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma) शो से घर-घर में पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) गंभीर बीमारी से गर्सित हैं. एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट के जरिए बताया था कि स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं.

बहुत दिनों बाद घर पर सही ढंग से वर्कआउट किया. कुछ दिन मैंने खुद को दोषी महसूस किया. शायद मैं बेरोजगार हूं और मैं अभी भी खुद को और अपने परिवार को खिलाने में सक्षम हूं. यह एक विशेष अधिकार है. पर मैं कभी-कभी दोषी महसूस करती हूं.

ये भी पढ़ें-पहले पति से अलग होने के बाद जब 43 की उम्र में नीलम को हुआ दोबारा प्यार, दिलचस्प है कहानी.

असल में जब मैं अच्छा महसूस नहीं करती हूं pms’in की वजह से. कई चीजों को मैंने कभी शेयर ही नहीं किया. मैं इस बीमारी से 2011 से ही जूझ रही हूं. बीते कुछ सालों से मैं बीमारी के स्टेज 4 से लड़ रही हूं.

एक अच्छी खाने की आदत, एक्सरसाइज और बिना तनाव ही आपके अच्छे हेल्थ की पहचान है. यह लॉकडाउन इमोशनली मेरे लिए बहुत मुश्किल है. आज मैंने वर्कआउट किया और अच्छा महसूस किया.

पर जब मेरी यह पोस्ट लोग पढ़ेंगे तो वह समझ पाएंगे कि हर चमकती चीज सोना नहीं होता. हम सभी किसी न किसी चीज से जूझ रहे हैं. हम सभी जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं.

हम सभी हार, दर्द, लालच, तनाव और ईष्या से घिरे हुए हैं. पर हम सभी को जिसकी जरूरत है वह है प्यार, सहानुभूति और दया की. इससे हम सभी इस समुद्र को पार कर लेंगे.

ये भी पढ़ें-मलिक्का शेरावत ने नेपोटिज्म पर कसा तंज, बताई अपनी पूरी जर्नरी.

इस तरह से पर्सनल नोट शेयर करना आसान नहीं होता है. यह मेरे कंर्फ्ट जोन के बाहर है. लेकिन यह किसी भी तरह से किसी को प्रभावित करता है तो यह लिखना मेरे लिए लाभकारी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़