सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान का फोन हुआ जब्त

 सलमान खान (Salman Khan) को एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का फोन जब्त कर लिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2021, 09:46 AM IST
  • CISF जवान सोमनाथ मोहंती का फोन हुआ जब्त
  • सलमान को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए रोका
सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान का फोन हुआ जब्त

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म एक था टाइगर के तीसरे पार्ट को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इसके लिए फिल्म के स्टार कास्ट लंबे समय से खुद पर काम कर रहे थे और आखिरकार शूट के लिए सलमान के साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ रूस के लिए रवाना हुए.

फ्लाइट के लिए जब सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो एक ऐसा वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. दरअसल एयरपोर्ट पर ड्यूटी में तैनात सीआईएसएफ जवान ने सलमान खान को एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोक लिया और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कराने को कहा.

ये भी पढ़ें-सोनू सूद से फैन ने की 1 करोड़ रुपये की डिमांड, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब.

इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने इसे वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया. विरल भयानी ने इसे अपने पेज पर शेयर किया था जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. लोग सुरक्षाकर्मी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं कि कैसे वह स्टारडम को देखकर भी अपनी ड्यूटी के दौरान गंभीर रहा और ईमानदारी से अपना काम किया. 

ये भी पढ़ें-सिनेमाप्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी कंगना की फिल्म 'थलाइवी'.

सीआईएसएफ जवान का नाम सोमनाथ मोहंती बताया जा रहा है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब उनका फोन जब्त कर लिया गया है, एक अधिकारी का कहना है कि उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है जिस वजह से ऐसा एक्शन लिया गया. बताया जा रहा है कि सोमनाथ ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने को लेकर मीडिया से बात की थी जो करने की अनुमति नहीं है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़