'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद', मुहावरे को सही साबित करता है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बंदर को अदरक देता है और बंदर उसको चख कर फेंक देता है. यूजर्स द्वारा वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2021, 05:39 PM IST
  • बंदर ने चखा अदरक का स्वाद, बनाने लगा अजीबोगरीब चेहरा
  • क्यों कहा जाता है ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’
'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद', मुहावरे को सही साबित करता है ये वीडियो

नई दिल्ली: 'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद' आपने यह मुहावरा तो जरूर सुना होगा. इसी कहावत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर अक्सर फनी वीडियो छाए रहते हैं, जिन्हें देखकर हम लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. 

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बंदर को अदरक देता है और बंदर उसको चख कर फेंक देता है. यूजर्स द्वारा वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है. बंदर अदरक को मुंह में डालकर अजीबोगरीब चेहरा बनाने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदर के झुंड के पास जाता है और उनको अदरक चखाने की कोशिश करता है. एक बंदर हाथ में अदरक लेता है और तोड़कर उसको चखता है. वो चखते ही तुरंत अदरक को फेंक देता है और अजीबोगरीब चेहरा बनाने लगता है.

ये भी पढ़ें- क्या आपने देखी है गोलगप्पे खाने वाली गाय? वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद.' सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मैने ये सिर्फ कहावत ही सुनी थी आज देख भी लिया'. वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'इतने सालों में उन्हें कभी अदरक वाली चाय नहीं पिलायी किसी ने'.

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कह सकते हैं कि बंदर को अदरक का स्वाद पसंद नहीं आया इसीलिए उसने अदरक को नहीं खाया. वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो को एक-दुसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने से डरी बुजुर्ग महिला, हेल्थ वर्कर्स की टीम को देख टंकी के पीछे छिपी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़