लंदन: ब्रिटेन की पुलिस ने एक विशाल चिड़िया को पकड़ कर वैन में बंद कर दिया. इस चिड़िया पर जबरन घर में घुसने की कोशिश का आरोप है. पुलिस ने इस गांव की सड़क पर ले जाकर पकड़ लिया, ताकि वह घर में घुस जाए. दरअसल 6 फुट की विशाल यह चिड़िया एक एमू पक्षी है. यह अपनी बाड़ से कूदकर भाग गया था और यह लोगों के घरों में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसने घर के पीछे के बगीचे में जाने की भी कोशिश की थी. पुलिस ने आखिरकार तीन साल के इस पालतू जानवर को पकड़ लिया और उसे अपनी वैन में बांध लिया.
क्या कहना है मालिक का
अर्बी, लैंक्स में रहने वाले 77 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक डेविड हार्टले इस एमू पक्षी के मालिन हैं. उन्होंने कहा: "वह शहर में थोड़ा भटक गया था और फिर उसने लोगों के घरों में घुसने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि वह कुत्तों से डरकर भाग गया होगा. "यह पहली बार है जब उसने ऐसा कुछ किया है. मैं बूढ़ा हो गया हूं, इसलिए उसे पकड़ नहीं सका. "उनके पास एक बड़ी किक है, एक तेज चोंच, लेकिन कोई दिमाग नहीं है." पुलिस ने पुष्टि की: “हमें रविवार को लगभग 10.25 बजे बुलाया गया था. फिर सुबह करीब 11.05 बजे पक्षी को सुरक्षित उसके मालिक को लौटा दिया गया.
ये भी पढ़िए- नासा ने खोजा अब तक का सबसे पुराना तारा एरेन्डेल, जानें कब हुआ था सूर्य के इस पूर्वज का जन्म
क्या होते हैं एमू
मुख्य रूप से आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला विशालकाय पक्षी एमू शुतुरमुर्ग के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है. एमू की ऊंचाई दो मीटर होती है. एमू पक्षी का भी शुतुरमुर्ग के समान पंख होते हुए उड़ नहीं सकता है. यह एक भारी, लेकिन फुर्तीला पक्षी है. इसका रंग मटमैला भूरापन लिये हुए होता है. यह पचास किमी प्रति घंटा की गति से सरलता से भाग सकता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.