अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और उनकी पत्नी Melania कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. संक्रमण की वजह से लाखों लोग इससे जान गंवा चुके हैं और इसके नये नये मरीज लगातार सामने आ रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2020, 11:06 AM IST
    • डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए
    • सलाहकार होप हिक्स से हो सकता है ट्रम्प को संक्रमण
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और उनकी पत्नी Melania कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. Donald Trump की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी Covid 19 संक्रमित हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी क्वारंटाइन हो गयी हैं और उनका इलाज शुरू हो गया है.

 

सलाहकार होप हिक्स से हो सकता है ट्रम्प को संक्रमण

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकारों में से एक होप हिक्स के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो और उनकी पत्नी मेलानिया क्वारंटीन में जाने वाले हैं.

क्लिक करें- Gandhi Jayanti Special: मानव अधिकारों का संदेश है गांधी दर्शन

31 साल के वर्षीय होप हिक्स राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे नज़दीक रहने वाले उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है. वे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके एयर फ़ोर्स वन विमान में यात्रा करती हैं.

गौरतलब है कि पूरे विश्व में सबसे अधिक अमेरिका में संक्रमण है. अमेरिका और भारत में लगातार हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़