भारत का दम देख बौखलाया 'ड्रैगन': LAC पर चीन भेज रहा 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर

हिन्दुस्तान की कूटनीति से चमगादड़ चीन बौखलाया हुआ है. ऐसे में एक तरफ तो चीन की सरकारी मीडिया भारत को धमकी दे रही हैं, वहीं LAC पर चीन 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर भेज रहा है. इस रिपोर्ट में समझिए वजह..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2020, 02:29 PM IST
    • भारत के कूटनीतिक 'ब्रह्मास्त्र' से बौखलाया 'ड्रैगन'
    • LAC पर चीन भेज रहा 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर
    • भारतीय सेना के घातक कमांडों पहले से तैयार
    • चीनी मीडिया की हिंदुस्तान को गीदड़भभकी
भारत का दम देख बौखलाया 'ड्रैगन': LAC पर चीन भेज रहा 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर

नई दिल्ली: हिंदुस्तान शांति चाहता है लेकिन बार-बार अपनी हरकतों से ये बताने की कोशिश कर रहा है कि वो युद्ध चाहता है. चीन सरहद पर लगातार तनाव बढ़ानों की कोशिशों को अंजाम दे रहा है.

LAC पर चीन भेज रहा 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर 

चीन की एक और नापाक हरकत सामने आई है, जिसे समझना बेहद ही जरूरी है. चीनी मीडिया के अनुसार, भारत-चीन की सरहद पर बने बालात के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन अपनी सेना के जवानों को ट्रेनिंग देने की बात कह रहा है. जानकारी तो ये भी सामने आ रही है कि ड्रैगन इसके लिए बाकायदा 20 मार्शल आर्ट ट्रेनर्स को भी तिब्बत भेज रहा है.

भारतीय सेना के घातक कमांडों पहले से तैयार

भले ही अपनी चालबाजी को हथियार समझने वाले चीन ने ये गेम खेलकर गलतफहमी में हो, इस कोशिश में जुटा हो कि वो भारत को आंखें दिखा पाएगा. लेकिन उसके ऐसे इरादों पर पानी फेरने के लिए हिन्दुस्तान की सेना के घातक कमांडो LAC पर पहले से ही तैनात हैं. जो जरूरत पड़ने पर पलक झपकते ही ड्रैगन की गर्दन मरोड़कर उसके हाथ में थमा सकते हैं.

भारत के कूटनीतिक 'ब्रह्मास्त्र' से बौखलाया 'ड्रैगन'

चीन की ये गुस्ताखी पहली बार नहीं बल्कि 15 जून को हुई खूनी झड़प से पहले भी चीन ने तिब्बत के स्थानीय मार्शल आर्ट क्लब से भर्ती लड़ाकों को सेना की डिवीजन में तैनात किया था.

यहां आपको ये भी जानना आवश्यक है कि भारत और चीन के बीच हुए समझौते के अमनुसार LAC से दो किलोमीटर के दायरे में किसी तरह की कोई फायरिंग नहीं होती है और ना ही किसी भी तरह के खतरनाक रासायनिक हथियार, बंदूक, विस्फोट करने की अनुमति होती है. इसी समझौते के चलते ही यहां किसी प्रकार का कोई हथियारों इस्तेमाल नहीं हो पाता है. ठीक ऐसा ही 15 जून को हुई खूनी झड़प के दौरान भी देखने को मिला था.

चीनी मीडिया की हिंदुस्तान को गीदड़भभकी

गलवान घाटी में 20 सैनिकों की शहादत के बाद भी चीन के रुख में कोई नरमी नहीं आई है. वो अब भी इसके लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहरा रहा है. सूत्रों की मानें तो सरकार में इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि चीन के साथ बातचीत तो जारी रहेगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर सेना को तैयार रहने के लिए भी कहा गया है. क्योंकि चीन के रुख में नरमी नहीं दिखाई दे रही.

इसे भी पढ़ें: चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने फिर दी भारत को धमकी! जानिए, बौखलाहट की वजह

आखिर चीन ऐसी गुस्ताखी क्यों कर रहा है? ये वाकई बड़ा सवाल है, इस बात को हर कोई जानता है कि चीन इस बात से चिंता में है कि अमेरिका खुले तौर पर भारत के साथ खड़ा है. चीन को इस बात से पेट में दर्द शुरू हो गया. ऐसे में ये समझा जा सकता है कि चीन को इतनी बौखलाहट क्यों है?

इसे भी पढ़ें: जय हिन्द की सेना का जापान की सेना के साथ युद्धाभ्यास

इसे भी पढ़ें: मजहबी कट्टरपंथियों की करतूत के खिलाफ करिश्मा की दहाड़, लेकिन 'जेब' में है कानून!

ट्रेंडिंग न्यूज़