नई दिल्लीः दुनिया भर में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा लगातार बना हुआ है. शुक्रवार को Indonesia में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 रही. भूकंप के कारण 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है साथ ही 24 लोग घायल हुए हैं.
लेकिन लोगों का कहना है कि घायलों की सख्या सैकड़े मे हो सकती है. मीडिया में जारी खबरों की मानें तो भूकंप के कारण मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. राहत की बात है कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है.
जाने शहर से 6 किलोमीटर दूर रहा केंद्र
जानकारी के मुताबिक, इंडोनेशिया (Indonesia) के सुलावेसी द्वीप (Sulawesi) में शुक्रवार को भूकंप से तेज झटके महसूस किए गए. Earthquak का केंद्र मजाने शहर से 6 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में बताया जा रहा है. करीब 7 सकेंड तक महसूस हुए इन झटकों ने काफी जनहानि की. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. सामने आया है कि 60 से अधिक घरों को अब तक नुकसान पहुंचा है. देर रात 1 बजे ये झटके लगे थे. इसके पहले गुरुवार को भी इंडोनेशिया में भूकंप महसूस किया गया था. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी बताया गया है.
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, 7 लोगों की भूकंप से मौत हुई#Indonesia @ShamsherSLive @nirajnews pic.twitter.com/5wwpEdCeUG
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) January 15, 2021
इंडोनेशिया में सरकार की तरफ से कहा गया है कि भूकंप आने से 3 जगहों पर भूस्खलन की भी खबरें हैं. फिलहाल देश के हिस्सों में बिजली की सप्लाई काट दी गई है.
दो दिन पहले भी आए थे झटके
Indonesia लगातार भूकंप के झटके झेल रहा है. यहां के इरियन जय में बुधवार को भी Earthquake के जोरदार झटकों का लोगों ने सामना किया था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किमी की गहराई तक रहा.
इसके अलावा इंडोनेशिया के नाबिरे में मंगलवार को भूकंप आया था. इन झटकों की तीव्रता 5.9 मापी गई थी. लगातार भूकंप का आना चिंताजनक बना हुआ है. भारत के भी राज्य बीते साल 2020 से लगातार हल्की से मध्यम तीव्रता के भूकंपों के झटके महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़िएः Wuhan पहुंचकर WHO की टीम जांच में जुटी, Corona Virus की उत्पत्ति कहां हुई थी?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234