नई दिल्ली: सुपरपावर बनने का ख्वाब देने वाले चीन की शामत आने वाली है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. लगातार ऐसे संकेत मिल रहे है जो चीन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं.
चीन से पूरी तरह रिश्ते तोड़ सकता है अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका चीन के साथ पूरी तरह रिश्ते भी तोड़ सकता है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास नीतियों के कई विकल्प हैं. जिनमें चीन के साथ पूरी तरह रिश्ते तोड़ लेना भी शामिल है, लेकिन यह परिस्थितियों के हिसाब से तय किया जाएगा.
भारत और चीन में बुनियादी फर्क क्या है? इसे समझिए
भारत मानता है वसुधैव कुटुम्बकम, जबकि चीन मानता है सीमा का अतिक्रमण.. यानी भारत पूरे विश्व को परिवार मानता है और चीन को लगता है कि पूरी दुनिया की जमीन उसी की है और वो जब चाहे जिसकी जमीन पर चाहे कब्जा कर लेगा.
भारत सबका साथ सबका विकास में यकीन रखता है और चीन सिर्फ अपना विस्तार चाहता है. भारत मानता है कि लोकतंत्र जरूरी है. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. जबकि चीन को लगता है कि लोकतंत्र खतरनाक है.
'आत्मनिर्भर भारत से जवाब'
12 मई को 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की शुरुआत हुई. 'मेक इन इंडिया' की वजह से निवेश में इजाफा हुआ और साल 2014-2019 के दौरान भारत में विदेशी निवेश में भारी इजाफा हुआ. 'मेक इन इंडिया' से मोबाइल निर्माण में काफी तेजी आई. भारत मोबाइल निर्माण में दुनिया में टॉप-3 देशों में शामिल हैं. साल 2019-20 में आयात से ज्यादा मोबाइल फोन निर्यात किए.
चीन पर 'आर्थिक' नकेल
- सरकार चीन से आयात होने वालों सामानों पर टैक्स बढ़ा दें
- दूसरे देशों से आने वाले सामानों पर टैक्स कम कर दें
- भारत में बने सामान सस्ते हों इसके लिए टैक्स छूट दें
- भारत दूसरे देशों के साथ विशेष आर्थिक करार करें
- मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत पर जोर
- चीन के App को जल्द बंद कर दिया जाएं
- चीनी कंपनियों को दिए ऑर्डर रद्द हों
- अमेरिका सहित दूसरे देशों के साथ आर्थिक गठबंधन बनाएं
अब पूरे देश को उस चीन से लड़ना है, जिसने हमारे संयम, हमारी विनम्रता की परीक्षा ली है. इसके लिए चीन के संपूर्ण बहिष्कार को जन आंदोलन बनाएं और चीन के खिलाफ महत्वपूर्ण रोल निभाइये. आप कैसे ये रोल कैसे निभाएंगे हम आपको बताते हैं.
चीन में बना मोबाइल फोन- मत खरीदिये
चाइनीज़ मोबाइल Apps- हटा दीजिए
चीन में बने खिलौने- मत खरीदिये
चीन का सस्ता टीवी- मत खरीदिये
चीन में बने सस्ते वाहन- मत खरीदिये
इसे भी पढ़ें: तिब्बत के प्रधानमंत्री ने कहा गलवान चीन की जमीन नहीं है
आपको ये भी जानना चाहिए कि चीन के खिलाफ अब 'ग्लोबल चक्रव्यूह' तैयार हो रहा है. और भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है जबकि चीन पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में चीन की कोई भी गुस्ताखी उसको परेशानी में डाल सकती है.
इसे भी पढ़ें: चीन को कड़ा सबक सिखाने में जुटा भारत, रूस यात्रा पर जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री में ताजा अपडेट: बनाई थी ड्रीम-50 की लिस्ट