चीन के बिना खत्म हो जाएगा पाकिस्तान, इमरान ने किया स्वीकार

पाकिस्तान की हालत इतनी बुरी है कि वह चीन की मदद के बिना जिंदा नहीं रह सकता. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावोस में इस बात को खुल्लमखुल्ला स्वीकार किया है. उन्होंने अमेरिकी मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2020, 09:03 PM IST
    • चीन के बिना पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद
    • इमरान खान ने अमेरिका में किया स्वीकार
    • दावोस में अमेरिकी मीडिया को दिया इंटरव्यू
    • इमरान ने चीन की तारीफों के पुल बांधे
चीन के बिना खत्म हो जाएगा पाकिस्तान, इमरान ने किया स्वीकार

दावोस: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के एहसानों के नीचे दबे हुए हैं. हालांकि चीन का कर्ज पाकिस्तान के लिए मुसीबत का सबब है लेकिन इमरान खान में इतनी दुरदर्शिता नहीं है कि वो इस बात को समझ सकें. इसलिए वह चीन की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. 

इमरान ने अमेरिकी मीडिया को दिया इंटरव्यू
इमरान खान ने पाकिस्तान के बारे में फैली इस धारणा को खारिज करने की कोशिश की है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) पाकिस्तान के लिए एक तरह से कर्ज का फंदा है.  उन्होंने कहा कि कठिन समय में साथ देने के लिए पाकिस्तान, चीन का अहसानमंद है. अमेरिकी चैनल सीएनबीसी को दिए गए एक साक्षात्कार में इमरान ने सीपीईसी का पक्ष लेते हुए कहा, "पाकिस्तान, चीन का आभारी है क्योंकि उसने बेहद कठिन समय में निवेश कर हमारी मदद की.  हम उस वक्त बदतरीन हालत में थे जब चीनी (सरकार) आगे आए और हमें उबारा. "

चीन के सामने घुटने के बल नजर आए इमरान
एक सवाल के जवाब में इमरान ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि सीपीईसी ने पाकिस्तान को चीन का कर्जदार बनाकर रख दिया है.  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कुल कर्ज में चीन के कर्ज का हिस्सा महज पांच-छह फीसदी ही है.
उन्होंने कहा, "सीपीईसी विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करता है.  इसमें कृषि क्षेत्र को प्रौद्योगिकी का स्थानांतरण भी शामिल है.  चीन के निवेश के कारण हम अन्य देशों से निवेश को भी हम आमंत्रित कर सके हैं.  हम इस परियोजना के तहत विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना भी करने जा रहे हैं. "

सीपीईसी को लेकर अमेरिका द्वारा उठाई गई शंकाओं को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी खारिज किया.  उन्होंने एक बयान में कहा कि सीपीईसी के संदर्भ में पाकिस्तान की नजर लगातार इस पर बनी हुई है कि उसका हित किसमें है.  उन्होंने कहा, "हम वो कदम उठाते रहेंगे जो पाकिस्तान के हित में होगा. "

पाकिस्तान के चीन के फंदे में फंसने की है आशंका 
गौरतलब है कि अमेरिका की दक्षिण एशियाई मामलों की उप मंत्री एलिस वेल्स ने पाकिस्तान दौरे के दौरान भी सीपीईसी परियोजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल उठाया था.  उन्होंने इस आशंका को भी दोहराया था कि यह परियोजना पाकिस्तान को चीन के कर्जों के फंदे में हमेशा के लिए फंसा देगी. 

इसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री की प्रतिक्रियाएं आई हैं. चीन ने भी कड़े शब्दों में जारी बयान में अमेरिका को आगाह किया कि वह पाकिस्तान-चीन के मामलों में और सीपीईसी के मामलों में दखल देने से बाज आए. 

इमरान खान चीनी कर्ज के मामले में पाकिस्तान की जनता को दांव पर लगा रहे हैं. चीन पाकिस्तान की इस स्थिति का फायदा उठा रहा है. लेकिन दोनों इस बात को बाकी दुनिया से छिपाना चाहते हैं. इसलिए तरह तरह का प्रोपगैंडा करते हैं. लेकिन ये तय है कि चीन के कर्ज का खमियाजा भविष्य में पाकिस्तान की जनता को भुगतना होगा. 

ये भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के लिए 21 करोड़ रूपये की सुपारी

ये भी पढ़ें-ट्रंप के सामने कश्मीर के मुद्दे पर फिर गिड़गिड़ाए इमरान खान नियाजी

ये भी पढ़ें-अल्पसंख्यकों पर जुल्म करता है पाकिस्तान, तो क्यों CAA पर देश में मचा घमासान?

 

ट्रेंडिंग न्यूज़