पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक का कबूलनामा, एयर स्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी

एक उर्दू चैनल पर डिबेट के दौरान हिलाली ने कहा कि ''भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया और युद्ध जैसी कार्रवाई की जिसमें 300 लोगों के मारे जाने की सूचना है. हमरा टारगेट उनसे अलग था. हमने उनके हाई कमांड को टारगेट किया. यह हमारा वैध लक्ष्य था क्योंकि वे सेना के आदमी थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2021, 08:55 AM IST
  • कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के जवाब में भारत ने एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था
  • एक उर्दू चैनल पर डिबेट के दौरान हिलाली ने कहा कि ''भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया
पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक का कबूलनामा, एयर स्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी

नई दिल्लीः  भारत में पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई के सबूत मांगने वालों के लिए बड़ी खबर है. पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने जलता हुआ सच कबूला है. उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे. बालाकोट एयरस्ट्राइक फरवरी 2019 में की गई थी.

जिसमें भारतीय एयरफोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बमबारी की थी. पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी शो में सच्चाई बयान की है. जो कि पाकिस्तान के दावों को तो उलट साबित करता ही साथ ही भारत में बैठे उन लोगों को भी सच से रूबरू कराता है जो इस मामले पर राजनीति करते आए हैं. 

 जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी जिम्मेदारी
दरअसल कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के जवाब में भारत ने एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था. पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले में पाकिस्तान ने कहा था कि एयर स्ट्राइक से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, साथ ही मारे गए आतंकवादियों की मौजूदगी से इनकार किया था. 

हिलाली ने टीवी चैनल पर खोली पोल
एक उर्दू चैनल पर डिबेट के दौरान हिलाली ने कहा कि ''भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया और युद्ध जैसी कार्रवाई की जिसमें 300 लोगों के मारे जाने की सूचना है. हमरा टारगेट उनसे अलग था. हमने उनके हाई कमांड को टारगेट किया. यह हमारा वैध लक्ष्य था क्योंकि वे सेना के आदमी थे.

हमने स्वीकार किया कि एक सर्जिकल स्ट्राइक- एक सीमित कार्रवाई- के परिणामस्वरूप कोई भी हताहत नहीं हुआ. अब हमने उनसे कहा कि, वे जो भी करेंगे, हम केवल इतना ही करेंगे और आगे नहीं बढ़ेंगे.'' 

यह भी पढ़िएः Pakistan: मोस्ट वांटेड मसूद के खिलाफ वारंट, दाऊद का अगला नंबर

ऐसे थे हिलाली के बोल
हिलाली ने इमरान खान के भारत के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर युद्ध अपराध किया. हमने क्यों नहीं भारत पर हमला किया? इसलिए नहीं किया न, क्योंकि हमने यह स्वीकार किया कि सर्जिकल स्ट्राइक...लिमिटेड ऐक्शन...ओ हो, देखो-देखो कोई नहीं मारा. भाई, ये क्या बात है. हमारा जो नपा-तुला रिस्पांस था, उसको हमने क्यों नहीं किया?

पाकिस्तानी सांसद ने डरकर कहा था- भारत हमला कर देगा
हिलाली से पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक भी इस मामले में संसद में बयान दे चुके हैं. सादिक ने अक्टूबर 2020 में देश की नेशनल असेंबली में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान की घटना के बाद विदेश मंत्री शाह महमूद के बयान का जिक्र किया था.

उन्होंने बताया, 'विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा नहीं किया तो भारत रात 9 बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा. कुरैशी जब संसदीय दल के नेताओं की बैठक में यह जानकारी दे रहे थे तो पाकिस्तान सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे.'

यह भी पढ़िएः अमेरिका में अराजकता, दिल्ली सीमा पर अराजकता, खेल है क्या?

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़