अफगानिस्तान में कट्टरपंथी आतंकियों ने किया सिख नेता का अपहरण

अफगानिस्तान में भी आतंकी हिंदू-सिख विरोधी नीतियां अपनाते रहे हैं. धार्मिक आधार पर दोनों ही देशों में उत्पीड़न जारी रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को सिख समुदाय के नेता का अपहरण कर लिया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 24, 2020, 12:56 PM IST
    • भारत अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान सरकार के संपर्क में हैः विदेश मंत्रालय
    • बाहरी समर्थकों के इशारे पर आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के उत्पीड़न पर जताई चिंता
अफगानिस्तान में कट्टरपंथी आतंकियों ने किया सिख नेता का अपहरण

नई दिल्लीः लगातार आतंकी घटनाओं, बम धमाकों और हिंसात्मक अपराधों से दहल रहे अफगानिस्तान में एक और बड़ी घटना सामने आई है. अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत में आतंकियों ने सिख समुदाय के एक नेता का अपहरण कर लिया है. आतंकी लगातार धार्मिक आधार पर उत्पीड़न करते आ रहे हैं. 

इस मामले में सरकार ने कहा है कि अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगान अधिकारियों के संपर्क में सरकार है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने निंदा की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इस पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि अपने बाहरी समर्थकों के इशारे पर आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने पकतिया में समुदाय के एक नेता के अपहरण पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा,

"हम आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान के हिंदू और सिख समुदाय के नेता नेदान सिंह के अपहरण की कड़ी निंदा करते हैं."

नेपाल के इन 11 इलाकों पर चीन का कब्जा: 'भारत तो बहाना है, मकसद तो भटकाना है'

जल्द रिहाई की उम्मीद
प्रवक्ता की ओर से यह भी कहा गया कि भारत उस देश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान सरकार के संपर्क में है.

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान सरकार नेदान सिंह की जल्द सुरक्षित रिहाई करवाएगी.

भारत के खिलाफ पाक रच रहा था साजिश, जानिए इस बार कैसे धड़ाम से गिरा

 

ट्रेंडिंग न्यूज़