नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कोहराम से अमेरिका त्रस्त हो गया है. राष्ट्रपति ट्रंप की बातों से भी पता चलता है कि वे कितने परेशान हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में हजारों लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं. इस वजह से पूरा अमेरिका तबाह हो रहा है. अमेरिका में लगातार चल रहे लॉक डाउन के बावजूद हर रोज हजारों लोगों की जान जा रही है.
कोरोना वायरस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चीन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'अगर कोरोना जानबूझकर फैलाया गया तो चीन को इसका परिणाम भुगतना होगा'. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान दिया.
ट्रंप ने चीन को बताया है दोषी
डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि चीन की चालबाजी की वजह से दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण फैला. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि चीन अगर कोरोना वायरस महामारी का "जानबूझकर जिम्मेदार" है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "अगर यह एक गलती थी, तो गलती, गलती होती है. लेकिन अगर उन्होंने जानबूझकर इसे फैलाया है तो तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा.
चीन का झूठ पकड़ा गया
वुहान लैब के डायरेक्टर ने कोरोना वायरस फैलाने की किसी साजिश से इंकार किया है. डायरेक्टर ने कहा कि उनकी लैब से कोरोना पैदा नहीं हुआ. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे गलत आरोपों से कोरोना से निपटने के प्रयास कमजोर हो जाएंगे. दूसरी तरफ आंकड़ो में संशोधन करके चीन ने खुद बता दिया है कि वो या तो पहले झूठ बोल रहा था या अब झूठ बोल रहा है.
कोरोना से जंग में भारत बेहतर, दस लाख में सिर्फ 9 संक्रमण के मामले.
शुरू से आंकड़े छिपा रहा है चीन
चीन पर पूरी दुनिया शुरू से ही आंकड़े छिपाने का आरोप लगा रही है. चीन में दिसम्बर से ही कोरोना फैल गया था और मरने का सिलसिला शुरू हो गया था. चीन ने समय रहते किसी भी देश को इसकी सूचना नहीं दी जिस वजह से आज 200 से भी अधिक देशों में कोरोना से मातम पसरा है. मानवता पर सबसे बड़ा कलंक लगाने वाला चीन अब फिर कोरोना से जूझने लगा है. इस बात की पुष्टि उसकी मीडिया से हो रही है.
कोरोना पर चीन के महाझूठ की खुली पोल
11 अप्रैल को 3,339 मौत, 12 अप्रैल 3,341मौत,13 अप्रैल 3,341,14 अप्रैल 3,342, 15 अप्रैल 3,342, 16 अप्रैल 3,342 और 17 अप्रैल को 4,632 मौत हुईं हैं.
इस टैली से साफ हो जाता है कि 10 से 16 अप्रैल के बीच 7 दिनों में चीन ने मौत के आंकड़े को 3,339 से 3,342 तक पहुंचाया यानी 7 दिनों में सिर्फ 3 मौतें दिखाईं लेकिन अचानक 16 से 17 अप्रैल आते ही मौत का आंकड़ा 4,632 पर पहुंच गया यानी पूरे 1,290 मौतों की बढ़ोतरी. चीन का ये नया आंकड़ा तब सामने आया है जब पूरी दुनिया चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की ओर से जनवरी के आखिर से रोजाना जारी होने आंकड़ों को शक की नजर से देख रही है.
अमेरिका में रोज मर रहे हजारों लोग
अमेरिका में अब तक 37 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है. जबकि सात लाख 38 हजार संक्रमित हैं. यहां एक दिन में संक्रमण के 29 हजार 57 केस मिले हैं. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क में 24 घंटों में 540 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक 17 हजार 671 जान जा चुकी है.
आपको बता दें कि राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि अस्पतालों में मरीजो की संख्या में कमी आ रही है. एक दिन पहले अस्पतालों में 17 हजार 316 मरीज थे, लेकिन शनिवार को 17,967 हो गए. 24 घंटे में करीब दो हजार मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.