Dev Uthani Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी का खास महत्व माना गया है. इस एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह भी किया जाता है. इसके साथ ही देवउठनी एकादशी पर कुछ खास उपाय करना भी अच्छा होता है.
Trending Photos
Dev Uthani Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में कार्तिक माह को पवित्र महीना माना गया है. इस माह में कई बड़े त्योहार करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा और देवउठनी एकादशी जैसे कई बड़े त्योहार और व्रत आते हैं. इन्हीं में शामिल है कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि, जिसका खास महत्व होता है. इस एकादशी को 'देव उठनी एकादशी' कहा जाता है जो दिवाली के 10 दिन बाद आती है. इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को पड़ रही है.
भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का भी किया जाता है विवाह
मान्यता है कि मांगलिक कार्यों के लिए यह दिन बेहद शुभ होता है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु समेत सभी देव 4 महीने की योग निद्रा से उठते हैं. इन चार माह के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. 4 महीने के अंतराल के बाद देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. इस दिन ज्यादातर उन लोगों का विवाह करवाया जाता है, जिनकी शादी के लिए शुभ मुहूर्त या कोई योग ना बन रहा हो. देव उठनी एकादशी पर भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का भी विवाह किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2023: जानें कब मनाई जाएगी देवउठनी एकादशी, क्या है पूजा का समय
देवउठनी एकादशी पर इस मंत्र का करें जाप
बता दें, देवउठनी एकादशी पर सूर्योदय से पहले घर की साफ-सफाई कर लें और नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उसी पानी से स्नान कर लें. इसके बाद पीले रंग के वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के दौरान 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें. कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी पर इस मंत्र का जाप करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं.
देवउठनी एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी माता के समक्ष घी का दीपक जलाएं और तुलसी के चारो ओर 11 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन पीली वस्तुओं का दान करना भी अच्छा होता है. कहा जाता है कि देवउठनी एकादशी पर पीले रंग की वस्तुओं दान करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Chamba News: चंबा में रावी पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, आसपास के रहने वाले परेशान
जिन जातकों के विवाह में परेशानियां आ रहीं हैं वे देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को पीला चंदन और पीले रंग के फूल अर्पित करें. कहा जाता है कि इन दिन भगवान विष्णु को केसर का दूध अर्पित करने से मनचाही इच्छा भी पूरी हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गईं जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV