बिहार बोर्ड की ई-लाईब्रेरी लगभग बन चुकी है. इसमें कई चरण में काम होगा. पहले चरण में किताबें डिजिटल फार्मेट में डाली गई हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार देश का ऐसा पहला राज्य बन गया जिसने कक्षा 9 से 12वीं तक के सिलेबस और कक्षा एक से 8वीं तक की सभी किताबों की ई-लाइब्रेरी तैयार कर दी है. अब बस एक क्लिक पर किताब आपके हाथों में होगी. इसमें पहली से 12वीं तक की किताबों के अलावा हर चैप्टर का अलग-अलग वीडियो भी रहेगा.
यह भी पढ़ें: बेरोजगारी भत्ते में सरकार ने किया इजाफा, लेकिन आसान नहीं होगा लेना, जानिए तरीका
बिहार बोर्ड की ई-लाईब्रेरी लगभग बन चुकी है. इसमें कई चरण में काम होगा. पहले चरण में किताबें डिजिटल फार्मेट में डाली गई हैं. बताया जा रहा है कि किताबों को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसमें पन्ने पलटने की सहूलियत दी गई है. जानकारी के मुताबिक वीडियो में कोरोना काल में दूरदर्शन पर चलाये गये सभी कक्षाओं के वीडियो भी शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: डांस करते-करते बीच स्टेज में ही महिला डांसर ने बदल लिए कपड़े, देखिए VIDEO
इतना ही नहीं एक खास बात यह भी बताई जा रही है कि चैप्टर पढ़ने के बाद छात्र को कितना समझ में आया, इसका आकलन करने के लिए इसके हर चैप्टर के बाद एक सवाल जवाब दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते इस ई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जा सकता है.
ZEE SALAAM LIVE TV