30 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले राज्य पश्चिम बंगाल (west bengal) में बेजीपी की नज़र भी अन्य पार्टियों की तरह मुस्लिम वोट बैंक पर है. ऐसे बीजेपी ने 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने का एक बड़ा फैसला किया है.
Trending Photos
कोलकाता: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West bengal election) में 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान उतारा है, उनमें 3 महिलाएं हैं. बीजेपी (BJP) पर ये आरोप लगातार लगते रहे हैं कि वे चुनावों में मुसलमानों को टिकट देने से बचती है, लेकिन 30 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले राज्य पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी ने 8 मुस्लिम उम्मीदवारों का मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: चुनाव जो ना कराए: वोट मांगने गए प्रत्याशी धोने लगे कपड़े, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
कितनी सीटों पर हैं मुस्लिम वोट (muslim vote) निर्णायक
पश्चिम बंगाल में तकरीबन 30 फीसदी मुस्लिम आबादी है. रियासत की कुल 294 सीटों में से तकरीबन 100 सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक स्थिति में हैं. ऐसे में बीजेपी ने सिर्फ 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: ISRO में नौकरी करने का बेहतरीम मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
3 महिला समेत 8 मुस्लिम उम्मीदवार
बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों में पश्चिम बंगाल बीजेपी की उपाध्यक्ष माफुजा खातून भी शामिल हैं. वह सागरदिघी विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं. उसके अलावा अन्य दो मुस्लिम महिलाओं में रानीनगर विधानसभा सीट से मसुहारा और डोमकल विधानसभा सीट से रुबिका खातून अपनी क़िस्तम आज़मा रही हैं.
इन तीन के आलावा हरिश्चंद्रपुर सीट से मोहम्मद मतीउर रहमान, भागवानगोला से महबूब आलम और सुजारपुर से एडवोकेट एस के जियाउद्दीन मैदान में हैं.
ये हैं कुल मुस्लिम उम्मीदवार
ये भी पढ़ें: टल सकते हैं UP Board Exam, जानिए कब से शुरू होने की है उम्मीद
इससे पहले साल 2018 में राज्य पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 850 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिनमें 27 ने अपनी जीत दर्ज की थी. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.
Zee Salam Live TV: