Wine pipelines: पीआईबी इस दावे की पोल खोलते हुए मजेदार अंदाज में कमेंट किया है, जो काफी पायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की कमी नहीं होती है. आए दिन कुछ ना कुछ फर्जी खबरें शेयर की जाती हैं, जिनका हकीकतों से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं होता है. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक पोस्टर इस दावे के साथ गर्दिश करने लगा कि मोदी सरकार एक योजना लेकर आ रही है जिसके तहत शराबियों के घर तक शराब की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. जब ये खबर खूब वायरल होने लगी तो पीआईबी को फैक्ट चैक करना पड़ गया और मेजेदार अंदाज में बताया कि ये फर्जी है जो हकीकत से कोसों दूर है.
दरअसल, मामला ये है कि एक फॉर्म वायरल हो रहा है कि इसमें दावा किया गया माननीय प्रधानमंत्री जी ने रोज शराब पीने वालों के लिए शराब की पाइप लाइन कनेक्शन देने के लिए आवेदन मांगा है. इस वायरल पोस्ट में ये भी दावा किया गया है कि जिसको भी शराब के लिए पाइप लाइन चाहिए वह 11 हजार रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ एक आवेदन पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा कराएं.
Chill guys,
Don’t get your hopes too high‼️#PIBFactCheck pic.twitter.com/34zeYEKByq
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 18, 2022
खपत के हिसाब से आएगा शराब का बिल!
उसमें ये भी दावा किया गया है कि आवेदन पत्र प्राप्त होने के एक महीने बाद निरीक्षण करके आपके घर पर मीटर के साथ शराब की पाइप लाइन बिछा दी जाएगी, बाद में खपत के हिसाब से बिल आएगा. साथ में दरखास्त के साथ-साथ आवेदक का नाम, पता और फोटो भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Nuh DSP Murdered: अवैध खनन रुकवाने पहुंचे थे DSP, माफिया ने डंपर से ही कुचल डाला
वहीं पीआईबी ने इस वायरल दावे का फैक्ट चैक करते हुए कहा है कि चिल गाइज. अपनी आशाओं को अब इतनी भी ऊंचाइयों पर मत ले जाइए. अब पीआईबी के इस मजेदार अंदाज में कमेंट और फर्जी दावे के लोग खूब मजे ले रहे हैं. इसे रिट्वीट और कमेंट भी कर रहे हैं.
ये वीडियो भी देखिए: दिल्ली-NCR के रेस्टोरेंट में रोबोट पेश करते हैं खाना, देखिए जी सलाम की Exclusive Report