World Corona Update: जानिए किस मुल्क में क्या है कोरोना वायरस का हाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam964020

World Corona Update: जानिए किस मुल्क में क्या है कोरोना वायरस का हाल

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद के एतबार से तरतीबवार: 36,305,005 और 619,098 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. 

सांकेतिक फोटो

वाशिंगटन: कोरोना के आमली मामले बढ़कर 20.53 करोड़ हो गए और इस जानलेवा महामारी से अबतक 43.3 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं 4.57 अरब लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक ने यह जानकारी दी.

शुक्रवार की सुबह अपने ताज़ा अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि मौजूदा  मामले, इस महामारी से हुई मौतें और टीकाकरण की तादाद तरतीबवार: 205,368,850, 4,334,088 और 4,570,571,196 है.

ये भी पढ़ें: Mumbai में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, बुजुर्ग महिला को लगे थे Corona वैक्सीन के दोनों डोज

 

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद के एतबार से तरतीबवार: 36,305,005 और 619,098 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. इफेक्शन के मामले में भारत 32,077,706 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

30 लाख से ज्यादा मामलों वाले दूसरे सबसे खराब देश ब्राजील (20,285,067), फ्रांस (6,469,753), रूस (6,447,229), यूके (6,208,908), तुर्की (6,018,455), अर्जेंटीना (5,066,253), कोलंबिया (4,856,595), स्पेन (4,677,883), इटली (4,420,429), ईरान (4,320,266), जर्मनी (3,814,335), इंडोनेशिया (3,774,155) और मैक्सिको (3,020,596) है.

ये भी पढ़ें: फिर बढ़े Corona के नए मामले, 40 हजार से ज्यादा आए मरीज, 585 लोगों की हुई मौत

मौतों के मामले में ब्राजील 566,896 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. इससे अलावा, भारत (429,669), मैक्सिको (246,203), पेरू (197,146), रूस (165,201), यूके (131,016), इटली (128,334), कोलंबिया (123,097), इंडोनेशिया (113,664), फ्रांस (112,700) और अर्जेंटीना (108,569) 100,000 से ज्यादा लोगों की मौत वाले मुल्क हैं.
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salaam Live TV:

Trending news