एसबीआई ने पीएलआर 0.25% घटाई

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जुलाई, 2010 से पहले ऋण ले चुके ग्राहकों के लिए बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की शनिवार को घोषणा की।

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जुलाई, 2010 से पहले ऋण ले चुके ग्राहकों के लिए बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की शनिवार को घोषणा की।
बैंक की नई बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) 14.50 प्रतिशत निर्धारित की गई है। नई दर 27 सितंबर से प्रभावी होगी।
इससे पहले, एसबीआई ने 18 सितंबर को न्यूनतम उधारी या आधार दर में इतनी ही कटौती की थी। आधार दर व्यवस्था जुलाई, 2010 में प्रभावी हुई।
एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (वित्त नियंत्रण) सुनील पंत ने कहा कि 7.81 लाख करोड़ रुपए के घरेलू ऋण में से करीब एक लाख करोड़ रुपए अब भी बीपीएलआर पर आधारित हैं, जबकि शेष आधार दर व्यवस्था पर आधारित है।
मार्जिन पर असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ब्याज आय के संबंध में वाषिर्क प्रभाव 250 करोड़ रुपए से नीचे रहेगा क्योंकि आधा वित्त वर्ष बीत चुका है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.