दूरसंचार पर ईजीओएम की बैठक आज

दूरसंचार पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की आज बैठक होगी जिसमें हाल की नीलामी में अनबिके स्पेक्ट्रम के बारे में चर्चा की जाएगी।

नई दिल्ली : दूरसंचार पर मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की आज बैठक होगी जिसमें हाल की नीलामी में अनबिके स्पेक्ट्रम के बारे में चर्चा की जाएगी। ईजीओएम की कल बैठक होनी थी लेकिन उसे टाल दिया गया। सूत्रों ने कहा कि मंत्रियों के संसद में व्यस्त होने की वजह से ईजीओएम की बैठक टाली गयी। यह बैठक अब आज 30 नवंबर को होगी।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली उच्च अधिकार प्राप्त समिति को दिल्ली, मुंबई, राजस्थान तथा कर्नाटक मं अनबिके स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये रूपरेखा पर चर्चा करनी है। ईजीओएम को इसके लिये आरक्षित मूल्य के अलावा उन सीडीएमए स्पेक्ट्रम के बारे में निर्णय करना है जिसे किसी ने नहीं लिया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.