नेट पर बैटिंग करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि: युवी

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज यहां कहा कि कैंसर के उपचार के बाद यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट पर बल्लेबाजी करना उनके लिये बड़ी उपलब्धि है।

बेंगलूर : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज यहां कहा कि कैंसर के उपचार के बाद यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट पर बल्लेबाजी करना उनके लिये बड़ी उपलब्धि है।
वह यहां रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी कि चीजें हर दिन बेहतर होती जायेंगी।
कैंसर के उपचार के बाद उबर रहे युवराज ने यहां ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, नेट पर बल्लेबाजी करना मेरे लिये बड़ी उपलब्धि है। मुझे नेट में बल्लेबाजी करते हुए सचमुच काफी खुशी हुई।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, यह खराब सत्र नहीं था, मैं छह महीने बाद पहली बार नेट पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं 15 मिनट के बाद ही थक गया था लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि प्रत्येक दिन मैं बेहतर होता जाउंगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.