Trending Photos
पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस होलांदे ने समलैंगिक विवाह विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इसके साथ ही फ्रांस इस तरह के विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का 14वां देश बन गया है। फ्रांस के आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इस विधेयक को शुक्रवार को संवैधानिक परिषद ने मान्यता प्रदान कर दी थी और उसके बाद विधेयक पर सिर्फ राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने थे।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर दस्तखत होने के बाद फ्रांस समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाल दुनिया का 14वां देश बन गया है। फ्रांस में मौत की सजा को 1981 में समाप्त करने बाद समाज सुधार की दिशा में इस विधेयक को मान्यता मिलने को बाद दूसरा सबसे बड़ा कदम बताया जा रहा है। विपक्षी दलों ने इस विधेयक के खिलाफ खूब शोर शराबा मचाया और धरना प्रदर्शन किया। इसके बावजूद सरकार ने इस विधेयक को कानून में तब्दील कर दिया। (एजेंसी)