बंदूकधारियों ने इराक में 16 लोगों की हत्या की

इराक में अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों की हत्या कर दी गई और देश से जॉर्डन तथा सीरिया जाने वाले मुख्य मार्ग की जांच चौकी पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया।

बगदाद : इराक में अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों की हत्या कर दी गई और देश से जॉर्डन तथा सीरिया जाने वाले मुख्य मार्ग की जांच चौकी पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया। बंदूकधारियों ने बगदाद में आतंकवाद निरोधक पुलिस के कप्तान के घर में हमलाकर अधिकारी और उनके परिवार के लोगों की हत्या कर दी। हमलावरों ने शिया बहुल इलाके में एक सुन्नी धर्मगुरु की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने आज तड़के घर में घुसकर कैप्टन अदनान इब्राहिम, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी। वहां से बाहर निकलते हुए उन्होंने रोकने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.