आसान नहीं है आधार कार्ड हासिल करना
Advertisement
trendingNow146971

आसान नहीं है आधार कार्ड हासिल करना

सरकार ने माना कि भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली : सरकार ने माना कि भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संसदीय कार्य और योजना राज्य मंत्री राजीव शुक्ल ने राज्यसभा को बताया कि कुछ मामलों में आधार कार्ड के लिए नामांकन और वितरण के दौरान कठिनाइयां आइ’।
उन्होंने संजय राउत के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि आठ मार्च 2013 तक 29.05 करोड़ आधार नंबर सृजित किए गए हैं और इनमें से 24.48 करोड़ भेजे भी जा चुके हैं।
शुक्ल ने बताया कि आधार नंबर को विभिन्न स्कीमों के साथ जोड़ने से सब्सिडी का लक्षित लाभार्थियों को बैंक खातों के जरिये सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने बातया कि डाक विभाग आधार कार्ड के वितरण की निगरानी कर रहा है और आधार नंबर की सूचना देने के लिए ई आधार पोर्टल और एसएमएस का उपयोग भी किया जा रहा है।
आधार कार्ड के बारे में ही राजीव प्रताप रूडी के पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में शुक्ल ने बताया विशिष्ट पहचान योजना की तकनीकी सेवा प्रदाता कंपनियां भारत में कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत हैं। तकनीकी सहायता देने वाली मुख्य कंपनियां मेसर्स एचसीएल इन्फोसिस्टम्स लिमिटेड, मेसर्स विप्रो लिमिटेड, मैसर्स इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड और मेसर्स भारती एयरटेल लिमिटेड हैं। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news