चीनी पीएम के खिलाफ तिब्बतियों का प्रदर्शन

दिल्ली में सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए तिब्बती कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ताज पैलेस होटल के नजदीक चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली : दिल्ली में सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए तिब्बती कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ताज पैलेस होटल के नजदीक चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ली इसी होटल में ठहरे हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन तिब्बती छात्र होटल के नजदीक स्थित पेट्रोल पम्प के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गए और उन्होंने तिब्बत की आजादी के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने एक बैनर भी लहराया, जिस पर लिखा हुआ था- `ली केकियांग, तिब्बत आजाद होगा`। इन तीनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ली के दिल्ली आगमन को देखते हुए विभिन्न सड़कें एवं मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। वह रविवार को दिल्ली पहुंचे, तथा मंगलवार को मुम्बई के लिए रवाना होंगे। इस दौरान तिब्बतियों के विरोध प्रदर्शन की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.