Trending Photos
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : हाल में लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच उत्पन्न गतिरोध के समुचित हल और अन्य मुद्दों पर वार्ता के लिए चीन के नए प्रधानमंत्री ली क्विंग आज तीन दिवसीय भारत दौर पर दिल्ली पहुंचेंगे। ली प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे। इसके बाद ली कई अन्य देशों की यात्रा भी करेंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि ली की तीन दिवसीय भारत यात्रा 19 मई से शुरू होगी। वह इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। 57 वर्षीय ली पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले भारत की वित्तीय राजधानी मुम्बई भी जाएंगे।
चीनी अधिकारियों के मुताबिक ली ने मार्च में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को अपने पहले पड़ाव के रूप में चुना। ली भारत और पाकिस्तान के अलावा जर्मनी और स्विट्जरलैंड की यात्रा पर भी जाएंगे।
होंग ने कहा कि ली भारतीय नेताओं से अपनी बातचीत के दौरान उनके साथ चीन-भारत संबंधों पर, विशेष रूप से इस बारे में चर्चा करेंगे कि दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को कैसे आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि ली की इस भारत यात्रा से समान विकास और समृद्धि के लिए रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। चीन ने अपने नये नेताओं की विदेश यात्राओं के लिए रूस और भारत को पहले गंतव्य के रूप में चुना है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मार्च में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए जाने के दौरान रूस की यात्रा करने का फैसला किया। वहीं ली ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए सबसे पहले भारत जाने का कार्यक्रम बनाया ताकि भारत को यह संदेश दिया जा सके कि चीन का नया नेतृत्व उसके साथ मैत्री संबंध को आगे ले जाने को प्रतिबद्ध है।
हालांकि मित्रता का उनका यह संकेत चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में अचानक की गई घुसपैठ ने फीका कर दिया। चीनी सैनिकों ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र में अपने तंबू गाड़ दिए और वहीं डेरा जमाकर बैठ गए थे। दोनों देशों के बीच यह गतिरोध 20 दिन तक जारी रहा।
यह विवाद तब सुलझा जब भारत ने कथित रूप से चीन को यह चेतावनी दी कि इसका द्विपक्षीय संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव होगा। दोनों पक्षों के क्षेत्र से एकसाथ हटने पर सहमत होने के बाद गतिरोध समाप्त हुआ था।
हालांकि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की गत सप्ताह चीन यात्रा के दौरान दोनों देश अपने संबंधों को सुधारने में सफल रहे। खुर्शीद ने इस दौरान ली, चीनी विदेश मंत्री वांगयि और स्टेट काउंसिलर एवं भारत चीन सीमा वार्ता के लिए विशेष प्रतिनिधि यांग च्याची के साथ व्यापक बातचीत की।