नवाज शरीफ के साथ हम अधिक सहज हैं: उमर अब्दुल्ला

नवाज शरीफ के सत्ता में लौटने को जम्मू कश्मीर के लिए ‘‘सुखद’’ घटनाक्रम बताते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जतायी है कि भारत और पाकिस्तान जल्द ही वार्ता की स्थिति में होंगे।

नई दिल्ली : नवाज शरीफ के सत्ता में लौटने को जम्मू कश्मीर के लिए ‘‘सुखद’’ घटनाक्रम बताते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जतायी है कि भारत और पाकिस्तान जल्द ही वार्ता की स्थिति में होंगे। पाकिस्तान में हाल ही में संपन्न चुनाव के बारे में उमर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि उनकी घरेलू राजनीति में कश्मीर कोई मुद्दा नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार स्पष्ट रूप से विभिन्न आंतरिक कारणों से, कश्मीर कोई चुनावी मुद्दा नहीं था। यह भारत और पाकिस्तान के संबंधों के साथ ही जम्मू कश्मीर के लिये भी अच्छा होगा क्योंकि भारत में किसी भी अन्य राज्य के मुकाबले हमें दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों से फायदा होता है।’’ विदेशी संवाददाता क्लब के सदस्यों के साथ बातचीत में उमर ने कहा, ‘‘संबंध खराब होने पर हमें भुगतना भी पड़ता है । ’’
शरीफ के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से एक पहचाना नेता अनजान से बेहतर होता है । मुझे नहीं पता कि भारत सरकार क्या महसूस करती है लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच एक बेचैनी थी कि इमरान खान की सरकार के हमारे लिए क्या मायने हो सकते हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (खान) पश्चिमी लोगों से बात करते हुए काफी उदार थे लेकिन अपने देश के लोगों से बातचीत के समय वह एकदम अलग हैं । कश्मीर के बारे में उनके विचार दिल्ली में होने के दौरान कुछ होते हैं और जब वह अपने देश में चुनाव प्रचार कर रहे होते हैं तो कुछ अलग होते हैं ।’’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.