नई दिल्ली : भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अगुवाई में आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अनुरोध किया कि वह सरकार को जल्दी आम चुनाव कराने का सुझाव दें क्योंकि मौजूदा आर्थिक संकट की स्थिति में यह सरकार हालात से निपटने में अक्षम है और देश में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है।
आडवाणी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुखर्जी से मुलाकात कर अनुरोध किया कि इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव कराये जाएं।
प्रतिनिधिमंडल में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और अरुण जेटली, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, मुरली मनोहर जोशी और रविशंकर प्रसाद शामिल थे।
आडवाणी ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा कि अगर देश को वर्तमान सरकार से मुक्त कराया जाए और जनता को नयी सरकार चुनने का अवसर प्रदान किया जाए तो यह देश के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा। उन्होंने कहा कि हमने देश में आर्थिक संकट के बारे में लोगों की आशंकाओं से राष्ट्रपति को अवगत कराया। सरकार सच स्वीकार करने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप के खेल में लगी हुई है। (एजेंसी)
बीजेपी
बीजेपी का अनुरोध, सरकार से जल्दी चुनाव कराने को कहें
भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अगुवाई में आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अनुरोध किया कि वह सरकार को जल्दी आम चुनाव कराने का सुझाव दें क्योंकि मौजूदा आर्थिक संकट की स्थिति में यह सरकार हालात से निपटने में अक्षम है और देश में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.