यूपीए-2 सरकार के 4 साल पूरे, जारी होगा रिपोर्ट कार्ड

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए)-2 सरकार के बीते चार साल का जश्न बुधवार को मनाया जाएगा।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए)-2 सरकार के बीते चार साल का जश्न बुधवार को मनाया जाएगा। यूपीए-2 सरकार के आज चार साल पूरे हो गए है।
इस मौके पर सरकार के कामकाज की दो रिपोर्ट जारी की जाएगी। एक रिपोर्ट नौ साल के काम की बात करेगी तो दूसरी यूपीए-2 के चार साल की उपलब्धियों को गिनाएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी दोनों एक-एक रिपोर्ट जारी करेंगे।
कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को अनिवार्य तौर पर शामिल होने के लिए कहा गया है तो प्रधानमंत्री का पूरा मंत्रिमंडल भी जश्न में शामिल होगा।
यूपीए-2 सरकार के लिए ये 4 साल कई मायनों में अहम रहे। सरकार केंद्र में बनी रही और काम करती रही, लेकिन उसके कामकाज पर सवालों और विवादों का साया बना रहा। 2014 में लोकसभा चुनाव होने है और सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि वह जनता के सामने अपने मुद्दे को इस तरह रखे कि उसे हार का सामना नहीं करना पड़े।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.