27वी पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

देश ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर याद किया। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दिवंगत नेता को राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली : देश ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर याद किया। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दिवंगत नेता को राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति ने सोमवार सुबह इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी मौजूद थे।
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गर्वनर तेजेन्दर खन्ना, केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख, कमलनाथ, के वी थामस, एन नारायण सामी और कृष्णा तीरथ के अलावा कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, मणिशंकर अय्यर भी इस मौके पर उपस्थित थे।
शक्ति स्थल पर देशभक्ति संगीत के बीच उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान इंदिरा गांधी के भाषणों की रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री की 31 अक्तूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.