आतंकियों के मुकदमे वापस लेना देशद्रोह : भाजपा
Advertisement
trendingNow153105

आतंकियों के मुकदमे वापस लेना देशद्रोह : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा आतंकी घटनाओं में शामिल सात आरोपियों के मुकदमे वापस लेने की पहल को राष्ट्रद्रोह बताया है।

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा आतंकी घटनाओं में शामिल सात आरोपियों के मुकदमे वापस लेने की पहल को राष्ट्रद्रोह बताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र मोहन ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि जिन आतंकियों को जांच एजेंसियों ने अभियुक्त बनाया है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर सरकार को सख्त प्रशासन का संदेश देना चाहिए न कि आतंकियों को छोड़कर देशद्रोही तत्वों का हौसला बुलंद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता घटेगी। जब यह सर्वविदित हो गया कि आतंकी घटनाएं सीमा पार से प्रायोजित होती हैं, तो इन घटनाओं में गिरफ्तार आतंकियों को न्यायालय का फैसला आए बिना सरकार द्वारा छोड़ने की पहल करके न्यायधीशों को भी दहशत के जद में लेने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे सात आरोपियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। सरकार की ओर से लखनऊ की एक विशेष अदालत में इस सम्बन्ध में अर्जी भी दाखिल की गई है। विशेष अदालत इन अर्जियों पर 23 मई और 6 जून को सुनवाई करेगी।
इससे पहले भी हाल ही में अखिलेश सरकार ने वाराणसी, लखनऊ , फैजाबाद में विस्फोट के आरोपी तारीक कासमी और खालिद पर से मुकदमा वापस लेने का फैसला किया था। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को गलत ठहराते हुए बाराबंकी की जिला अदालत ने इस फैसले को स्वीकृति देने से इंकार कर दिया था। (एजेंसी)

Trending news