गंगटोक : बिहार पुलिस के एक अधिकारी के पुत्र रक्षित सिंह मीणा की यहां शनिवार को एक शराबखाने में पांच लोगों से वाद विवाद के दौरान पिटायी के कारण मौत हो गई। इन पांचों लोगों को सिक्किम के प्रभावशाली परिवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज तिवारी ने आज बताया कि सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का छात्र रक्षित, बिहार के पूर्णिया जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक बी एस मीणा का पुत्र है। एसएमआईटी के छात्रों और कैफे लाउड तथा तिब्बत रोड के युवकों के बीच वाद विवाद के बाद रक्षित को खुकरी से धमकाया गया और बाद में उसकी पिटायी की गई।
उन्होंने कहा कि ताडोंड में मणिपाल सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाते समय रक्षित की मौत हो गई। तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों में गुर्मे वांगचुक (35 वर्ष), विधान प्रधान (32 वर्ष), लोडेन शेरपा (32 वर्ष), सोनम नामंग्याल (31 वर्ष) और उग्येन नामंग्याल (21 वर्ष) शामिल हैं।
गुर्मे वांगचुक यूडी और एचडी सचिव तापजोर दोर्जे के पुत्र हैं जबकि सोनम नामंग्याल पूर्व बिजली सचिव पी वांगचेन के पुत्र हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धरा 302, 201 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)
बिहार पुलिस
शराबखाने में बिहार पुलिस के अधिकारी के पुत्र की मौत
बिहार पुलिस के एक अधिकारी के पुत्र रक्षित सिंह मीणा की यहां शनिवार को एक शराबखाने में पांच लोगों से वाद विवाद के दौरान पिटायी के कारण मौत हो गई।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.