सरकारी खजाने में 11 करोड़ जमा कराए शीला सरकार : लोकायुक्त

दिल्ली के लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को साल 2008 के विधानसभा चुनाव में सरकारी धन के कथित दुरुपयोग के लिए आरोपित किया है और इसके लिए सरकारी खजाने में 11 करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश जारी किया है।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली के लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को साल 2008 के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान सरकारी धन के कथित दुरुपयोग के लिए आरोपित किया है और इसके लिए सरकारी खजाने में 11 करोड़ रुपए जमा कराने का आदेश जारी किया है। मालूम हो कि 2008 के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस ने होर्डिंग पर ही करीब 22 करोड़ रुपए फूंक डाले थे।
2009 में लोकायुक्त के सामने मुख्यमंत्री की ओर से दिए हलफनामे में कहा गया था कि यह सरकार का अधिकार है कि वह अपनी मर्जी से विज्ञापनों पर कितना भी पैसा खर्च करे। इस मामले में उनसे कोई पूछताछ नहीं की जा सकती। शीला दीक्षित की ओर से यह जवाब लोकायुक्त के सामने दायर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की याचिका के मामले में दिया गया था। विजेंद्र गुप्ता ने लोकायुक्त के समक्ष याचिका दायर करते हुए शीला दीक्षित पर सरकारी धन के विज्ञापन अभियान में दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.