चंडीगढ़ : पंजाब में रविवार को जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव में कम से कम दो स्थानों पर मतदान के दौरान राज्य में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल और विपक्षी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं। मतदान अधिकारियों ने कहा कि प्राप्त संकेतों के अनुसार, 22 जिला परिषदों और 145 ब्लॉक समितियों के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि पूरे राज्य में भयानक तपिश बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पश्चिम पंजाब के लाम्बी इलाके में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष के बाद पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। ये वाहन शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों के थे और कथित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन्हें आग के हवाले किया। हिंसक झड़प की एक अन्य घटना मनसा जिले में सामने आई है।
इसके पहले अधिकारियों ने दोपहर तक विभिन्न स्थानों पर 20 से 25 फीसदी मतदान होने की सूचना दी थी। परिणामों की घोषणा मंगलवार, 21 मई को की जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए करीब 19,500 मतदान केंद्रों पर 40 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल और विपक्षी कांग्रेस के बीच रहा है।
अकाली दल के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। उन्होंने एक बयान में कहा, `जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में राज्य के ग्रामीण मतदाताओं की ओर से मिली व्यापक व शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया ने संकेत दिया है कि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन की भारी जीत होगी, जो पंजाब विरोधी व भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के ताबूत की आखिरी कील होगी।` (एजेंसी)
पंजाब
हिंसक झड़पों के बीच पंजाब में निकाय चुनाव संपन्न
पंजाब में रविवार को जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव में कम से कम दो स्थानों पर मतदान के दौरान राज्य में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल और विपक्षी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.