उच्च रक्तचाप कम करता है विटामिन-डी
Advertisement
trendingNow119935

उच्च रक्तचाप कम करता है विटामिन-डी

लंदन : उच्च रक्तचाप कम करने में दवा जितनी असरकारक विटामिन डी की गोलियां हो सकती हैं। डेनमार्क के होल्सटेब्रो अस्पताल के शोधकर्ताओं ने उच्च रक्तचाप के 112 मरीजों को 20 हफ्तों तक विटामिन-डी की गोलियां खिलाईं और पाया कि ये रक्तचाप को कम करने वाली दवाओं जितनी ही असरकारक हैं।

 

अध्ययन दल के अगवा डॉ. थॉमस लार्सन ने कहा, ‘संभवत: ज्यादातर यूरोपीय लोगों में विटामिन-डी की कमी है और इनमें से कई उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित हैं।’ डेली टेलीग्राफ ने उनके हवाले से कहा, ‘हमारे परिणाम सुझाते हैं कि इन मरीजों को विटामिन-डी की गोलियों से फायदा मिल सकता है, अगर उनमें विटामिन-डी की कमी है।’ (एजेंसी)

Trending news