जीएमआर को जून की तिमाही में 593 करोड़ का समेकित नुकसान

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर को 30 जून 2014 की तिमाही के दौरान 593 करोड़ रपये का समेकित नुकसान हुआ जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 326 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ऐसा ऊंची ब्याज दर और हैदराबाद हवाई अड्डे पर एईआरए द्वारा उपयोक्ता विकास शुल्क खत्म करने के कारण हुआ।

हैदराबाद : जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर को 30 जून 2014 की तिमाही के दौरान 593 करोड़ रपये का समेकित नुकसान हुआ जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में उसे 326 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ऐसा ऊंची ब्याज दर और हैदराबाद हवाई अड्डे पर एईआरए द्वारा उपयोक्ता विकास शुल्क खत्म करने के कारण हुआ।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,796 करोड़ रपये रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,689 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने जून 2014 की तिमाही में 832 करोड़ रुपये का ब्याज अदा किया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 610 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में हवाई अड्डों से होने वाली आय 1,289 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,395 करोड़ रुपये थी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.