मुंबई : चालू खाते के घाटे (सीएडी) में कमी तथा अपेक्षा से बेहतर वृद्धि दर के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 151 अंक चढ़कर पहली बार 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी भी 8,100 अंक के स्तर को छू गया।
शेयर बाजार में आज लगातार आठवें दिन तेजी रही। बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरआती कारोबार में अब तक के उच्चतम स्तर 27,082.85 अंक को छू गया और अंतत: यह 151.84 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी दिखाता हुआ नये उच्चस्तर 27,019.39 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स को 26,000 से 27,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने में 7 जुलाई से 2 सितंबर तक मात्रा 40 कारोबारी सत्रों का समय लगा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 8,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए कारोबार के दौरान 8,101.95 अंक तक उछला। हालांकि, बाद में इसमें नरमी आई और यह अंतत: 55.35 अंक चढ़कर 8,083.05 अंक पर बंद हुआ। चालू खाते का घाटा घटकर जीडीपी का 1.7 प्रतिशत रह गया है जबकि अप्रैल जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही।