कमजोर रुपए, वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 157 अंक लुढ़का

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा। रुपये में कमजोरी तथा वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 157 अंक नीचे आ गया।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा। रुपये में कमजोरी तथा वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 157 अंक नीचे आ गया।
पिछले तीन सत्रों में 417 अंक गंवाने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 156.62 अंक या 0.75 प्रतिशत और टूटकर 20,666.15 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 20,600.90 अंक तक गिर गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एयरटेल, आईटीसी, इन्फोसिस तथा सनफार्मा सहित 21 में गिरावट आई।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.50 अंक या 0.75 फीसद के नुकसान से 6,140.75 अंक पर आ गया। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक भी 119.6 अंक की गिरावट के साथ 12,273.64 अंक पर बंद हुआ।
शेयर दलालों ने कहा कि बाजार अर्थव्यवस्था में नरमी को लेकर चिंतित है। रुपये के गिरकर छह सप्ताह के निचले स्तर 62.75 रुपये प्रति डॉलर पर आने से दबाव और बढ़ गया। इससे महंगाई को लेकर चिंता बढ़ी है जिससे रिजर्व बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उम्मीद से तेज गति से सुधार आने से इस बात की चिंता बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व प्रोत्साहन उपायों को समय से पहले वापस लेने की शुरुआत कर सकता है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.