आर्थिक वृद्धि आंकड़ों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड नई उंचाई पर
Advertisement

आर्थिक वृद्धि आंकड़ों से बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड नई उंचाई पर

निवेशकों की ताबड़तोड़ लिवाली से बाजार में आज भी तेजी रही। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि का आंकड़ा उत्साहजनक रहने से निवेशकों ने विशेष रूप से वाहन, धातु तथा बैंकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से जहां निफ्टी 8,000 अंक को पार कर गया वहीं सेंसेक्स भी नई रिकार्ड उंचाई 26,867.55 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : निवेशकों की ताबड़तोड़ लिवाली से बाजार में आज भी तेजी रही। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि का आंकड़ा उत्साहजनक रहने से निवेशकों ने विशेष रूप से वाहन, धातु तथा बैंकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से जहां निफ्टी 8,000 अंक को पार कर गया वहीं सेंसेक्स भी नई रिकार्ड उंचाई 26,867.55 अंक पर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 229.44 अंक या 0.86 प्रतिशत तेजी के साथ रिकार्ड 26,867.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 26,900.30 अंक तक उपर चला गया था। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 324 अंक बढ़ चुका है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 8,000 अंक को पार कर कारोबार के दौरान 8,035 तक चढ गया और अंत में 73.35 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,027.70 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, निफ्टी का पिछला रिकार्ड 7,954.35 अंक का था।

कुल मिलाकर 12 मई से एक सितंबर तक 78 करोबारी सत्र में निफ्टी 7,000 से 8,000 अंक पर पहुंचा है। कारोबारियों के अनुसार आर्थिक वृद्धि का आंकड़ा उत्साहजनक आने के बाद पूंजी प्रवाह में तेजी आयी है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही जो ढाई साल में सर्वाधिक है। पहली तिमाही का आर्थिक वृद्धि का आधिकारिक आंकड़ा गत शुक्रवार को जारी किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान से भी बाजार धारणा मजबूत हुई जिसमें उन्होंने विदेशी निवेश के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने का आज वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था कठिन हालात से बाहर आ गयी है और सुधारों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, आर्थिक आंकड़ा सकारात्मक रहने तथा इक्विटी खंड में उम्मीद बने रहने से मौजूदा तेजी को बल मिला। एशियाई बाजारों में मजबूत रूख से भी घरेलू बाजार को मजबूती मिली। हालांकि यूरोपीय बाजारों में कारोबारी धारणा कमजोर रही। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे।

सर्वाधिक लाभ में हीरो मोटो कार्प रही। कंपनी का शेयर 5.79 प्रतिशत उछलकर 2,759.25 रपये पर पहुंच गया। मारति सुजुकी समेत कुछ वाहन कंपनियों की अच्छी बिक्री एक अन्य प्रमुख कारक है जिससे बाजार में तेजी आयी। मारति सुजुकी का शेयर 4.71 प्रतिशत बढ़कर 2,915.50 रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा लार्सन एंड टूब्रो, हिंडाल्को, ओएनजीसी, गेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, कोल इंडिया, सेसा स्टरलाइट, टाटा पावर, टाटा स्टील, इंफोसिस तथा एनटीपीसी के शेयरों में तेजी रही है।

 

Trending news