कसाब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.


ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: मुंबई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कसाब ने अपनी फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

 

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में कहा है कि कसाब किसी भी अपील का हकदार नहीं है लेकिन न्यायिक व्यवस्था की वजह से अपील सुने बगैर फैसला नहीं किया जा सकता है और अदालत इसका फैसला जल्द करेगी.

 

10 पाकिस्तानी हमलावरों में एकमात्र जीवित पकड़े गए अभियुक्त अजमल आमिर कसाब को मई, 2010 में मुंबई की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी 21 फरवरी को उसकी फांसी पर मुहर लगा दी थी. कसाब ने जेल से अपील दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा निरस्त करने का अनुरोध किया है.

 

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 166 लोग मारे गए थे.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.