बीजेपी ने लोकपाल विधेयक पर जताई असहमति

संसद में लोकपाल विधेयक पारित कराने में नई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि भाजपा ने सीबीआई की स्वतंत्रता और धार्मिक संस्थानों को छोड़कर जिन संस्थानों को सरकार से वित्तीय सहयोग नहीं मिल रहा है उन्हें लोकपाल के दायरे से बाहर रखने सहित चार बिंदुओं पर असहमति जताई है।

नई दिल्ली : संसद में लोकपाल विधेयक पारित कराने में नई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि भाजपा ने सीबीआई की स्वतंत्रता और धार्मिक संस्थानों को छोड़कर जिन संस्थानों को सरकार से वित्तीय सहयोग नहीं मिल रहा है उन्हें लोकपाल के दायरे से बाहर रखने सहित चार बिंदुओं पर असहमति जताई है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने एक बयान में कहा कि चयन समिति की अनुशंसाओं और सरकार के संशोधनों को पढ़ने के बाद भाजपा ने चार क्षेत्र पाए हैं जहां मतभेद हैं। सीबीआई की स्वतंत्रता भाजपा और संप्रग के बीच विवाद का विषय बना हुआ है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.