सभी राज्यों के विकास में केंद्र देगा सहयोग: राजनाथ सिंह

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के विकास में पूरा सहयोग करेगी और इसमें दलगत आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा।

सभी राज्यों के विकास में केंद्र देगा सहयोग: राजनाथ सिंह

लखनऊ : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के विकास में पूरा सहयोग करेगी और इसमें दलगत आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा।

लखनऊ से सांसद राजनाथ ने शनिवार को यहां एक कार्यकर्ता मिलन समारोह में कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि प्रदेश सरकार लखनऊ के विकास में पूरा सहयोग करेगी।’ सिंह ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी प्रदेशों के विकास में केन्द्र सरकार के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (अखिलेश यादव) को आश्वस्त किया है कि प्रदेश के विकास में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।’

15 अगस्त को लालकिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा, ‘चारों तरफ उनके ‘विजन’ की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने भाषण पढा नहीं बल्कि धाराप्रवाह बोले और दिल में जो बात है उसे राष्ट्र के सामने रख दिया।’ सिंह ने गरीबों के लिए एक लाख रुपये का बीमा कराये जाने, सबका बैंक खाता खुलवाये जाने की योजना तथा बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी चिंताओं का विशेष उल्लेख किया।

गृहमंत्री ने मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किये जाने और सबके शामिल होने, ‘ब्रिक्स’ राष्ट्रों के समूह द्वारा स्थापित ब्रिक्स बैंक के मुखिया के पद पर किसी भारतीय को बैठाये जाने के निर्णय तथा प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आमंत्रण का जिक्र करते हुए कहा, ‘तीन महीने में ही अन्तर्राष्ट्रीय जगत में भारत की साख और धाक जम गयी है, जो कल तक वीजा देने को तैयार नहीं थे, वे अब निमंत्रण दे रहे हैं।’

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.