नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने दक्षिणी अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. नेल्सन मंडेला के निधन पर उनके सम्मान में 6 से 10 दिसंबर तक पांच दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। गांधी के विचारों से प्रेरित एवं रंगभेद विरोधी नेता मंडेला का गुरुवार 5 दिसंबर की रात देहांत हो गया।
गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, राजकीय शोक के दौरान देशभर में 6 से 10 दिसंबर तक राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा और इस दौरान किसी तरह के सरकारी समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। (एजेंसी)
नेल्सन मंडेला
मंडेला के सम्मान में 5 दिन का राजकीय शोक
केंद्र सरकार ने दक्षिणी अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. नेल्सन मंडेला के निधन पर उनके सम्मान में 6 से 10 दिसंबर तक पांच दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। गांधी के विचारों से प्रेरित एवं रंगभेद विरोधी नेता मंडेला का गुरुवार 5 दिसंबर की रात देहांत हो गया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.