लोकसभा चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक मई में होंगे : सरकार

लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों को लेकर उठ रहे कयासों के बीच सरकार ने यह साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक मई में होंगे। केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि सरकार के पास संख्या है, अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा ।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों को लेकर उठ रहे कयासों के बीच सरकार ने यह साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक मई में होंगे। केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि सरकार के पास संख्या है, अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा ।
इससे पहले सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि सरकार वोट ऑन अकाउंट अगले महीने करवाने की तैयारी कर रही है। गौर हो कि 2004 और 2009 के आम चुनाव भी क्रमश: अप्रैल और मई माह के बीच करवाए गए थे।
यह भी कहा जा रहा है कि सरकार का शीतकालीन सत्र को छोटा करने की मंशा नहीं है। हालांकि अब तक के सत्र को देखते हुए लगता है कि इस सत्र में कोई खास फैसले होने की उम्मीद नहीं है। लोकसभा का अंतिम सत्र भी परम्परागत फरवरी माह से पहले ही किए जाने की संभावना है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.